ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की उपमंडल मुख्यालय के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) अर्की में चल रही खंड स्तरीय अंडर-14 छात्रों की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप ने शिरकत की
। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम तथा स्वागत गीत के साथ हुई। बता दें कि इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में अर्की ब्लॉक के लगभग 18 विद्यालयों के लगभग 200 खिलाडी छात्रों ने भाग लिया । स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम द्वारा मुख्यतिथि का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया व इस खेलकूद प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी । मुख्यतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आवाहन किया ।
उन्होंने विजेताओं से अन्य को भी प्रेरणा लेने का आवाहन किया । उन्होंने अपनी ओर से विजेता व उपविजेताओं को दी गई ट्राफियों की राशि आयोजकों को प्रदान की तथा विजेताओं तथा उपविजेताओं को ट्राफियां दी। कबड्डी में बथालंग विजेता बना जबकि अर्की उपविजेता बना। इसी के साथ बाॅलीबाल में अर्की विजेता तथा मांगू उपविजेता बना। खो-खो में भूमती विजेता तथा डुमैहर उपविजेता बना । बैडमिंटन में सानन विजेता तथा बातल उपविजेता बना । मार्च-पास्ट में भूमती विजेता तथा अर्की उपविजेता बना । इस अवसर पर कुलदीप सूद, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा शर्मा, नगर पंचायत पार्षद निर्मला देवी, रूचिका गुप्ता, देवकली गौतम, प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम, प्रधानाचार्या विमला ठाकुर, टूर्नामेंट इंचार्ज नगीन ठाकुर, जिला शारीरिक शिक्षक प्रधान भास्करानंद ठाकुर, ब्लॉक शारीरिक शिक्षक प्रधान अखिलेश शर्मा, मुख्याध्यापक महेश गर्ग, एस एम सी अध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं सदस्य, ललित किशोर (सूबेदार मेजर), भुवनेश्वर गुप्ता, विभिन्न विद्यालयों से आए शारीरिक शिक्षक, स्थानीय विद्यालय का स्टाफ व अभिभावक, अन्य गणमान्यों सहित बच्चे मौजूद रहे ।