राजेश/आशीष गुप्ता/ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर अब उपभोक्ताओं को रात्रि सेवा से दो चार होना पड़ेगा। विद्युत विभाग के नए फरमान के उपरांत उपभोक्ताओं को अब रात्रि सेवाएं नही मिल पाएगी। दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक चलने वाली शिफ्ट में उपभोक्ताओं को यानि रात में बिजली गुल होने पर तकनीकी कर्मचारियों की कमी के चलते कर्मचारी के सुबह आने का इंतजार करना होगा। दाड़लाघाट सब उपमंडल के तहत विद्युत विभाग ने अब सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ही फील्ड कर्मचारियों को शिकायतों का निवारण करने करने के लिए फरमान सुनाया है। दिन में उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति बाधित नही होगी,लेकिन शाम पांच बजे के बाद फाल्ट आने के बाद विभाग की ओर बिजली की आपूर्ति को अगले दिन कार्यदिवस पर ठीक किया जाएगा।
जिसको लेकर विभाग ने दो बजे से शाम दस बजे तक चलने वाली शिफ्ट को बंद करके कार्य दिवस अर्थात दिन के समय ही इस व्यवस्था को उपलब्ध करवाया है।विभाग की ओर से जारी फरमान में कहा गया है कि विभाग में फील्ड कर्मचारियों की कमी होने से यह बदलाव किया गया है। इस फरमान से लोगों को विद्युत समस्या से जूझना पड़ेगा। उधर,विद्युत विभाग दाड़लाघाट के सहायक अभियंता सचिन आर्य ने बताया कि विद्युत अनुभाग दाडलाघाट के तहत आने वाले सभी गांव में अब रात्रि शिफ्ट को तकनीकी फील्ड कर्मचारियों की कमी होने के कारण बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में दिन में ही विद्युत संबंधित शिकायतों के निराकरण का कार्य किया जाएगा। विद्युत संबंधित शिकायतें उपभोक्ता विद्युत उपमंडल कार्यालय दाड़लाघाट के दूरभाष नंबर 01796248327 पर सुबह नौ बजे से शाम पांच तक दर्ज कर सकते हैं।