
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,पशु पालन विभाग की ओर से वरिष्ठ पशुपालन चिकित्सा अधिकारी अर्की ने गोशाला की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपमंडलीय वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉक्टर देवराज शर्मा व उनकी टीम ने गौ सदन जघाना डुमेहर अर्की व ठाकुर हरि दास मेमोरियल गौशाला समिति कुनिहार गौशाला का निरीक्षण करने के बाद गायों की जांच की। गोशाला में उन्हें अच्छे से हरा व पौष्टिक आहार खिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गायों की सेवा करना पुण्य का काम है। इसी दौरान गायों को मिलने वाले चारे का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सरकार ने गौसदनों में रखे गए बेसहारा पशुओं के लिए 700 रुपये प्रति माह की सहायता की जा रही है।

उन्होंने अर्की क्षेत्र व आसपास की पंचायतों के लोगों से अपील की है कि गौसदन में चारे के लिए अधिक से अधिक सहयोग करें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को भी निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति अपने पशुओं को बेसहारा न छोड़ें। बेसहारा पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं व सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं जो भी व्यक्ति पशुओं को सड़क पर या किसी भी सूनसान जगह पर छोड़ता पकड़ा गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी कुनिहार डाॅ रीता कौशल,पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट कुनिहार प्रकाश,पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट डुमेहर महिंदर,पशु फार्मासिस्ट अर्की दौलत राम मौजूद रहे।




