
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट द्वारा सेवड़ा चंडी पंचायत के बानली गांव के लोगो एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी के बच्चों के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यकम का आयोजन किया। कार्यक्रम में चंडी पंचायत के वार्ड सदस्य दयाराम शर्मा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी की उपप्रधानाचार्य अमृता कौशल विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को वृक्षारोपण का पर्यावरण में सहयोग के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के परियोजना समन्वयक हरी कृष्ण शर्मा ने वृक्षारोपण के महत्व पर विशेष रूप से जोर दिया। उन्होने कहा की पेड़ पर्यावरण सहयोगी तो है ही,परन्तु इसके अलावा पानी को काफी देर तक संजोए रखने में भी बहुत सहयोगी है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी की उपप्रधानाचार्य अमृता कौशल ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की पेड़ो का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। ये पेड़ आक्सीजन के साथ साथ अन्य आजीविका के साधन के रूप में भी काम आते है। मुख्य निर्माण अधिकारी अदानी सीमेंट मुकेश सक्सेना ने कहा कि अंबुजा फाउंडेशन,स्वयं सहायता समुहों,ग्रामीणों एवं स्कूल के बच्चों व अध्यापको द्वारा मिलकर पौधारोपण का सराहनीय कार्य किया है। उन्होने कहा की भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। अंबुजा फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा की फाउंडेशन पूरे माह इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है जिसमें पौधारोपण विशेष है। उन्होने लोगो से वनमहोत्सव के दौरान लगाए जाने वाले पौधों को अपनाने तथा इनकी की देखरेख रखने की अपील की। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समुह,युवक मंडल के सदस्यों के अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी के बच्चो के साथ लगभग 130 लोगो ने हिस्सा लिया।




