
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,थाना दाड़लाघाट के तहत धुन्दन में वाहनों की जांच के दौरान एक टाटा सूमो से पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है। सूमो की पिछली सीट से पुलिस ने 17 बोतलें देसी शराब की बरामद की हैं। इसमें पुलिस ने गाड़ी चालक व मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





