ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में वीरवार को प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कॉलेज से संबंधित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
कॉलेज में विद्यार्थियों से जुड़े कोड ऑफ कंडक्ट की जानकारी मुहैया करवाते हुए प्राचार्या ने विद्यार्थियों को छात्र हित को केंद्र में रख कर महाविद्यालय की कार्यशैली पर जानकारी मुहैया करवाई। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने अपने विषय से सम्बंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी और संबंधित विषय से जुड़े रोजगार के अवसर पर विस्तृत जानकारी दी। प्राध्यापकों ने विभिन्न कमेटियों से जुड़ी जानकारियों का ब्योरा भी प्रस्तुत किया। रैगिंग सम्बन्धी जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग का संदेश भी प्राध्यापकों द्वारा दिया गया। असिस्टेंट लाइब्रेरियन ने पुस्तकालय संबंधी नियमों का विस्तृत विवरण दिया।