ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : कुनिहार सेक्शन और अर्की उपमण्डल के अधीन खाली सेक्शन के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में 11 केवी रेहुटा फीडर के रखरखाव के चलते 3, 6 और 8 अगस्त 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह जानकारी विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता ई. नीरज कुमार कतना ने दी।
उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश निर्धारित तिथियों पर कार्य पूरा नहीं होता है, तो इसे अगले दिन पूरा किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से अनुरोध किया है कि इस असुविधा के लिए सहयोग करें और आवश्यक तैयारी रखें।





