ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत दाउटी के गांव दात्ती घमराडूआ में भगत सिंह विकास युवा क्लब शिवनगर के तत्वावधान में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन युवा सेवा एवं खेल विभाग सोलन के सौजन्य से किया गया।
इस मौके पर क्लब के प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव के युवाओं और बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था। इस कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत के दात्ती घमराड़ूआ वार्ड सदस्या हेमलता विशेष तौर पर उपस्थित रही। इस दौरान इस जागरूकता शिविर में शालिनी, नमन, महेश, हितेश, निशांत, तरुण, नीरज, राज, लक्ष्य, काजल, पायल और जागृति सहित अन्य बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बच्चों ने नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए स्लोगन और पोस्टर बनाए, जिससे लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। वार्ड सदस्या हेमलता ने युवाओं को इस नेक कार्य के लिए प्रोत्साहित किया और समाज में नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी उपस्थित जनों ने नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।