ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- लोक निर्माण विभाग अर्की के विश्राम गृह में जिला बास्केटबाल संघ की बैठक जिला संघ के प्रधान भारत भूषण भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।

बैठक में निर्णय लिया की संघ के प्रधान की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मण्डल उपमंडलाधिकारी अर्की को एक ज्ञापन देगा जिसमें उनसे आग्रह किया जायेगा की कई वर्षो से जो सायर मेले में बास्केटबाल प्रतियोगिता नहीं कराई जाती उसे फिर से शुरू किया जाए तथा नगर पंचायत अर्की से आग्रह किया जाएगा की चौगान अर्की बॉस्केटबॉल मैदान में जो डांगा गिरा है उसका निर्माण करवाया जाए तथा मैदान की मुरम्मत करवाई जाए। संघ की सदस्यता को बढ़ाने पर भी विचार किया गया। यह जानकारी जिला बॉस्केटबॉल संघ सोलन के महासचिव राज कुमार पाल ने दी। बैठक में संजय ठाकुर, राज मोहमद खान , सुरेंद्र त्यागी, रविंदर भारद्वाज, निर्मल गौड़, नवनीत महाजन, रमन कंवर , मेहरचंद ठाकुर आदि जिला बॉस्केटबॉल संघ सोलन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया।




