ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत पलोग के घ्याणा गांव में युवक मंडल घ्याणा द्वारा पौधरोपण किया गया। इस दौरान समाजसेवी प्रकाश चंद शर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने पीपल, खैर, बिलपत्र, बान, अमरूद इत्यादि के पौधे लगाए। युवक मंडल के प्रधान भारतेंदु शर्मा ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से बरसात के मौसम में पौधारोपण करते आ रहे हैं।

शर्मा ने बताया कि उनके गांव से संबंध रखने वाले समाजसेवी प्रकाश चंद शर्मा ने अपने घर में एक बहुत ही अच्छी नर्सरी तैयार की है, जिसमें वे विभिन्न प्रकार के पौधे उगा रहे हैं। वे हर वर्ष इस नर्सरी से तैयार किए गए पौधे आसपास के गांवों में वितरित करते हैं। प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि वह कई वर्षों से अपने गाँव और आसपास के क्षेत्रों में पौधे वितरित कर रहे हैं और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उनकी इस पहल का उद्देश्य है कि गाँव के लोग अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और पर्यावरण को हरा-भरा बनाएं।

युवक मंडल के प्रधान भारतेंदु शर्मा ने बताया कि इस पहल से न केवल पर्यावरण को लाभ होता है, बल्कि गाँव के लोगों में भी जागरूकता बढ़ती है। इस पौधारोपण कार्यक्रम में प्रकाश शर्मा, भारतेंदु शर्मा, दिनेश शर्मा, सुनील शर्मा, प्रियांशु शर्मा, हर्षित आदि मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।



