ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में 29 जुलाई को आईटीआई परिसर में हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड नीमराना राजस्थान की ओर से कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। कैंपस प्लेसमेंट इंचार्ज विनोद वर्मा ने बताया कि राजस्थान की हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड कंपनी में अभ्यर्थी ने फिटर,वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन,मशीनिस्ट,टर्नर,डीजल मैकेनिक,रेफ्रिजरेशन,इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स,वायरमैन,एमएमवी,सीओपीए,डीएमएम ट्रेड में की हो।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में उम्मीदवार सरकारी,गैर सरकारी,प्राइवेट आईटीआई,नॉन आईटीआई जमा दो व दसवीं पास के अभ्यर्थी की उम्र 18 से 24 वर्ष होनी चाहिए और इसमें 2021 से 2024 फ्रेशर आईटीआई पास आउट अभ्यर्थी ही उपस्थित हो सकते हैंं। उन्होंने बताया कि प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में 29 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा व पर्सनल इंटरव्यू के तहत गुजरना होगा। कैंपस प्लेसमेंट इंचार्ज विनोद वर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,फ़ोटो मेट्रिक,जमा दो एवं आईटीआई पास प्रमाण पत्र की छायाप्रति व फोटो सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कैंपस प्लेसमैंट इंचार्ज से 9218506816 पर संपर्क किया जा सकता है।