ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश की बेटी सपना राणा ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। वे प्रदेश की पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर बन गई हैं। यह गौरवमयी उपलब्धि हर हिमाचली के लिए गर्व का क्षण है।

सपना राणा सोलन जिला के गांव भवानीपुर, डाकघर बढलग तहसील कसौली से सम्बन्ध रखती है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सपना राणा ने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उनके इस सफर में उनके परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह उपलब्धि न केवल सपना राणा की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह हिमाचल प्रदेश की हर बेटी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
हम सभी सपना राणा को इस अद्वितीय सफलता के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। उनका यह सफर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगा।




