
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में रिजर्व बैंक आफ इंडिया के मनी वाइस प्रोजेक्ट के तहत फील्ड ट्रेनर अनिता शर्मा व उनकी सहयोगी दयावती ने विद्यालय में बच्चों को साइबर क्राइम की जानकारी दी। बच्चों को फेसबुक,इंस्टाग्राम,यूट्यूब आदि से किस तरह के सायबर क्राइम का शिकार हो सकते है,के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर करने पर किसी भी तरह का सायबर क्राइम हो सकता है। उन्होंने बच्चों को बैंक में जन धन,पीपीएफ व एजुकेशन लोन के बारे में भी बच्चों को जानकारी प्रदान की।

विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेम लाल नेगी ने शिविर में पूर्ण सहयोग दिया। बच्चों को सायबर क्राइम से सावधान रहने को कहा। वहीं अनिता शर्मा ने गूगल पे व नेट बेकिंग के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान अन्य अध्यापकों ने भी इस शिविर में भाग लेकर जानकारी हासिल की।





