ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सेवानिवृत्त पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सलाहकार कमल ठाकुर ने की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

अध्यक्ष प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में 2016 से पहले और बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नए स्केल में पेंशन मिलनी थी जो अभी तक नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि न ही 2016 से पहले होने वाली नोशनल बढ़ोतरी का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

बैठक में सेवानिवृत्त सदस्यों ने बोर्ड प्रबंधन से आग्रह करते हुए कहा कि पेंशन लाभ का निपटारा जल्द किया जाए। अध्यक्ष प्रेम केशव ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अनुरोध किया कि हर मासिक बैठक में शिरकत करते रहे। सभी पेंशन से संबंधित मुद्दों को केन्द्रीय कार्यकारिणी के माध्यम से समय-समय पर उठाया जाएगा। कुछ कर्मचारियों की कम्युटेशन वाली रिकवरी को बन्द नहीं किया जा रहा है। इस मौके पर धनीराम शर्मा,कालीदास,कमल,घनश्याम,परसराम,विजया ठाकुर,सुचारु राम,बालक राम,प्रेम केशव,जगन्नाथ सहित वेलफेयर एसोसिएशन नम्होल व दाडलाघाट यूनिट के सदस्य बैठक में मौजूद रहे।



