ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिमला जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओखरु, में 14 वर्ष से कम आयु को के छात्र व छात्राओं की खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का विधिवत रुप से आज शुभारंभ हुआ।
खेल प्रतियोगिता में कसुम्पटी खण्ड के 206 छात्र व 216 छात्राए भाग ले रहे हैं।चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के “समारोह में अवधेश प्रसाद जी०एम० सी० एस०आर० (SJVN) ने बतौर मुख्यातिथि व प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलोग धामी योगेश शर्मा ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि के स्वागत के पश्चात ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गीत, दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खेल समन्वयक अशोक मिन्हास ने मौजूद विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को खेलों के महत्व से अवगत करवाते हुए उन्हें जीवन में खेलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को नशों से दूर रहकर खेल से जुड़ने की अपील की। इस मौके पर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और अनुशासन की शपथ भी दिलाई गई।