ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भारत ने सुपर-8 के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया है। भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान रोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने दिया।
रोहित ने 41 गेंदों में 92 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि कुलदीप यादव ने मिडिल ओवर में 2 अहम विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने मैच में 3 विकेट लिए। भारत ने पहले खेलकर 205 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य का पीछा करते समय ट्रेविस हेड ने 43 गेंदों में 76 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया जीत नहीं पाई। ऑस्ट्रेलिया की हार से अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में जाने का मौका मिला है।