ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में वीरवार को कार्यकारी प्रधानाचार्य अमर सिंह वर्मा के मार्गदर्शन में स्कूल प्रबंधन समिति के गठन के लिए आम सभा का आयोजन किया गया।

प्रवक्ता इंग्लिश शीला देवी ने उपस्थित सभी अभिभावकों का स्वागत कर सदन में गत वर्ष की आय व व्यय का ब्यौरा समस्त अभिभावकों के समक्ष रखा ओर समस्त कार्यकारिणी का सहयोग के लिए आभार जताया। पूर्व प्रधान खेम राज ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया। उसके उपरांत सर्व समिति से खेमराज को पुनः अध्यक्ष चुना गया। सदस्यों में अमरी देवी रीना,रजनी शर्मा,रीना देवी,मीरा,अंजना,प्रेम देई,बली राम,नरेश कुमार,मुकेश कुमार,भूपेंद्र कुमार,रोशन लाल,राजेश कुमार,लेख राम,अध्यापक वर्ग में प्रवक्ता सुनीता देवी,चमन लाल पाठक,चंद्रमणि तथा ग्राम पंचायत कुंहर की प्रधान निशा को पदेन सदस्य चुना गया। कार्यकारी प्रधानाचार्य अमर सिंह वर्मा ने नई कार्यकारिणी के प्रधान खेम राज व सभी सदस्यों को बधाई देते हुए सभी से विद्यालय के विकास के लिए कार्य करने व सहयोग के लिए अपील की। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।





