ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमति में स्कूल प्रबंधन समिति की आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में स्कूल प्रबंधन समिति की पुरानी कार्यकारिणी के सत्र 2023-24 का आय व व्यय का ब्यौरा दिया तथा पुरानी एस एम सी कार्यकारिणी को भंग किया गया। नई एस एम सी कार्यकारिणी का गठन स्कूल प्रधानाचार्य हेमराज गौर की उपस्थिति में किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से कुलदीप शर्मा को पुनः एसएमसी प्रधान के पद के लिए चुना गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत भूमति के प्रधान योगेश गौतम भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य हेमराज गौर ने नई कार्यकारिणी का स्वागत किया। कार्यकारिणी के अन्य सदस्य राजीव, कल्पना, रेखा गौतम, गीता देवी, निना शकुन्तला देती, सुरेन्द्र, अनिता शर्मा, राजेश, विभूति, मंजू, मुकेश, जया, सीमा चुने गए तथा पदेन सदस्य बीडीसी सदस्य आशा और प्रधान ग्राम पन्चायत भूमति योगेश गौतम रहे । इसके अतिरिक्त स्थानीय पाठशाला के अध्यापक यशपाल शर्मा, महेश पाठक तथा चेतना पाठक सदस्य चुने गए।






