ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज: उपमण्डल अर्की के राजकीय माध्यमिक विद्यालय माण्डी (घनागुघाट) में विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रभारी अजय गौतम ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाई वहीं अध्यापिका शशिबाला और अध्यापक वीरेंद्र कंवर ने क्विज के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित किया। बच्चों ने इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में भी भाग लिया। विद्यालय के शास्त्री अध्यापक कमल कान्त शुक्ला ने भी बच्चों को सम्बोधित कर उनका मार्गदर्शन किया।। बच्चों में इस कार्यक्रम के प्रति उत्साह देखा गया।



