ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में पर्यावरण संरक्षण पर अनेक जन जागरण कार्यक्रम किए गए।

प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में प्रातः प्रार्थना सभा में इको क्लब प्रभारी अनिता गारला ने पर्यावरण संरक्षण के विषय मे जानकारी दी। छात्रों ने जन जागरण रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरण किया। विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इको क्लब के सदस्य छात्रों ने एकांकी का मंचन कर दैनिक जीवन में पर्यावरण रक्षा के छोटे छोटे पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए सबका मनोरंजन किया।




