ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य भीमा वर्मा, एनसीसी प्रभारी हरेंद्र वर्मा, एनएसएस प्रभारी सत्या देवी, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य भगत राम वर्मा और सभी स्कूल स्टाफ शामिल रहें।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों और बच्चों ने स्कूल से लेकर धुंदन बाजार तक एक रैली निकाली। इस रैली का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित करना था। रैली में बच्चों के साथ एनसीसी ऑफिसर हरेंद्र वर्मा, जया शर्मा, उमा, हेमलता और एनएसएस प्रभारी सत्या देवी भी शामिल रहे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझा और इसे लेकर समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।