ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : उपमंडल अर्की के ग्राम पंचायत रोहांज-जलाना क्षेत्र में प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर सलाहघाटी में इस वर्ष भी शनि देव जयंती के शुभ अवसर पर 6 जून को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पिछले तीन वर्षों से निरंतर चल रहा है और इसमें स्थानीय युवाओं के साथ-साथ दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।
भंडारे के प्रबंधक रवि सोनी ने बताया कि इस धार्मिक उत्सव में भक्तों की आस्था और समर्पण का अनूठा संगम देखने को मिलता है। मंदिर के महंत कृष्ण पूरी जी महाराज ने सभी भक्तों से इस पावन अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। उनका कहना है कि शनि देव जयंती का यह उत्सव न केवल भक्ति भाव को बढ़ाता है बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है।
उन्होंने कहा कि इस भंडारे में शामिल होकर श्रद्धालु न केवल भगवान शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं बल्कि समाज के प्रति अपनी सेवा भावना का भी प्रदर्शन कर सकते हैं। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से इस धार्मिक आयोजन में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की गुजारिश की हैं।