ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के ऐतिहासिक बाडीधार मेले की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जानकारी देते हुए स्थानीय पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर ने बताया कि इस बैठक में उपमंडलाधिकारी अर्की यादविंदर पॉल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में 13 और 14 जून को आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों पर चर्चा की गई।
ठाकुर ने बताया कि बाडीधार मेला न केवल अर्की उपमंडल की पहचान है, बल्कि यह हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस मेले का आयोजन हर वर्ष बड़ी धूमधाम से किया जाता है और इसमें स्थानीय निवासियों के साथ-साथ दूर-दराज से आने वाले पर्यटक भी शामिल होते हैं।
उपमंडलाधिकारी ने बाडीधार मेले को आकर्षक और भव्य बनाने के लिए अभी से प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह मेला अर्की उपमंडल की पहचान है और इसके पुराने स्वरूप को बनाये रखना सबका दायित्व है।
पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर और उपप्रधान प्रकाश गौतम ने मेले के उचित प्रबंधन और सुचारू रूप से मनाने के लिए कमेटियों का गठन किया। व्यापारियों को मेले में दुकानें लगाने के लिए 10 जून को दुकानों की आबंटन की जाएगी।
यातायात व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई और व्यापारियों से अपील की गई कि वे जिस गाड़ी में सामान लेकर आएंगे, उसे उतार कर अपनी गाड़ी धवालग पार्किंग में खड़ी करें, ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।
उपमंडलाधिकारी अर्की यादविंदर पॉल अपील करते हुए कहा कि मेले को शांतिपूर्वक मनाने में सभी सहयोग दें। उन्होंने कहा कि बाडीधार मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए गम्भीरता से प्रयास किये जायेंगे।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के उपप्रधान प्रकाश गौतम, सचिव दिनेश नड्डा, कमेटी प्रधान जीतराम ठाकुर, वार्ड पंच कृष्ण राम बंसल, चंपा देवी, गीता देवी, मीरा देवी, कृष्ण चंद, मीरा देवी, पूर्व उपप्रधान कमलकांत, पूर्व वार्ड पंच संतराम ठाकुर, समाजसेवी प्रदीप ठाकुर, बलदेव ठाकुर, राजेश ठाकुर, परमानंद, बाड़ा देव मंदिर समिति उपप्रधान सुरेश भाटिया, राकेश ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।