ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा आयोजित विश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में बचत भवन में रेनबो स्टार क्लब एवं लाडली फाउंडेशन को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।

बचत भवन बिलासपुर में आयोजित विश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष में अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर निधि पटेल (आईएएस) द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु लाडली फाउंडेशन की जिला महासचिव सुमन चड्ढा एवं पदाधिकारी दीक्षा देवी ठाकुर एवं जिला के प्रमुख सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब के सलाहकार ई. श्याम लाल पंवार एवं पदाधिकारी आरती ठाकुर को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि लाडली फाउंडेशन एवं रेनबो स्टार क्लब बिलासपुर पिछले कई वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय कार्य कर रहे हैं। लाडली फाउंडेशन द्वारा दर्जन गरीब लड़कियों की शादी करवाई जा चुकी है। लाडली फाउंडेशन एवं रेनबो स्टार क्लब द्वारा पिछले कई वर्षों से गांव स्तर पर महिला सशक्तिकरण एवं कन्या भ्रूण हत्या अभियान के तहत महिलाओं को एवं लोगों को जागरुक कर रही है।

कोरोना काल में लाडली फाउंडेशन एवं रेनबो स्टार क्लब द्वारा जिला बिलासपुर में निशुल्क मास्क निर्माण केंद्र खोले गए जिसके तहत हजारों मास्क निशुल्क जरूरतमंद लोगों को बाटें गए । इसके अलावा लाडली फाउंडेशन एवं रेनबो स्टार क्लब द्वारा में जरूरतमंद लोगों को भोजन ,सैनिटाइजर इत्यादि उपलब्ध करवाए गए। इसके अलावा रेनबो स्टार क्लब के संस्थापक अध्यक्ष इशान अख्तर द्वारा ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान के तहत हजारों युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया है।


