ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए पंजाब के आधार पर लागू वेतनमान को आठ नवंबर को होने वाली प्रदेश की मंत्रिमंडल की बैठक में इसे स्वीकृत कर इसे लागू करने की अधिसूचना अविलंब जारी करें। महासंघ के प्रदेश महामंत्री इंद्रपाल शर्मा ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते की 11% की दर से किस्त दिए जाने की भी मांग की है।
उन्होंने पंजाब के आधार पर पेंशनरों को दी गई बेसिक बढ़ोतरी को यहां पर भी लागू किए जाने की मांग की है। महासंघ सरकार से पेंशनरों के लिए अभिलंब संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक का गठन किए जाने की भी मांग करता है।