ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- बेरोजगार कला अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल राज्य अध्यक्ष बलवंत सिंह के नेतृत्व में सचिवालय में शिक्षा मंत्री और सीपीएस संजय अवस्थी से अपनी मांगों को लेकर मिले।
एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए संघ के महासचिव ने बताया कि संघ की मुख्य मांग मिडिल स्कूलों में 100 बच्चों की कंडीशन को समाप्त करने की नोटिफिकेशन करने के लिए शिक्षा मंत्री से आग्रह किया । शिक्षा मंत्री ने जल्द ही इसकी नोटिफिकेशन करने का आश्वासन दिया । संघ ने शिक्षा मंत्री से प्रदेश भर में 1600 से अधिक खाली कला अध्यापकों के पदों को भरने का भी आग्रह किया ।
इस अवसर पर संघ के मुख्य सलाहकार सीमा शर्मा, महासचिव विजय चौहान, मुख्य सलाहकार सुखराम, अनीता, जिला बिलासपुर अध्यक्ष अंजना ,लाल सिंह, गुरवचन सिंह , संजय, जगदीश, प्रभा, कमल कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।