ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़//दाड़लाघाट पार्किंग न होने की वजह से दाड़लाघाट का बाजार आज भी पार्किंग की समस्या से जूझ रहा है।यहां से गुजरने वाले शिमला मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 पर छोटे बड़े वाहनों की निरंतर आवाजाही के कारण तथा सड़क के दोनों ओर पार्क किए गए बेतरतीब वाहनों के कारण कई बार जाम की स्थिति बनी रहती है।इसको लेकर सोमवार को दाड़ला ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग स्थलों तथा बेतरतीब लगे वाहनों के चालान काटे।ट्रैफिक पुलिस ने वाहन मालिकों को अपने वाहन कहीं उचित स्थल पर लगाने की हिदायत भी दी।बता दें कि यहां पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कुछ दुकानदारों ने बताया कि दीवाली का सीजन होने पर भी उनकी दुकानों के आगे छोटे बड़े वाहनों की कतारें पूरा दिन लगी रहती हैं,जिस कारण उनके व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ता है।पार्किंग न होने के चलते यहां पार्किंग की समस्या चिंता का विषय बन गई है।उन्होंने बताया कि पैदल स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।फिलहाल ट्रैफिक पुलिस यह सब देखते हुए नो पार्किंग जोन में लगे वाहनों के चालान काटकर व्यवसायियों को कुछ राहत देने की कोशिश कर रही है।