ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला सोलन के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंडलू के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा की अध्यक्षता में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत 9वीं से 12वीं कक्षा तक के 36 छात्र-छात्राओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण में इलेक्ट्रॉनिक विषय के शिक्षक रवींद्र कुमार के मार्गदर्शन में गवर्नमेंट आई टीआई स्वारघाट में कक्षा 9वी से 12वीं तक के 36 छात्र-छात्राओं को स्टाफ सदस्यों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को सौर पैनल ,बिजली वायरिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक के विभिन्न उपकरणों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस प्रशिक्षण में विद्यार्थियों के साथ संबंधित विषय के अध्यापक और उनके प्रभारी सुनील कुमार और प्रवीन सरहेलिया उक्त प्रशिक्षण संस्थान पर उपस्थित रहे ।आई टी आई स्वारघाट के उप प्रधानाचार्य उमेश कुमार ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया । उन्होंने बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक्स के विषय में नौकरी संबंधी भावी संभावनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।





