अर्की युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक आयोजित,, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिए टिप्स।

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- युवा कांग्रेस अर्की कार्यकारिणी की विशेष बैठक अर्की लोकनिर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित की गई।
बैठक में यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं जिला सोलन के युवा कांग्रेस के प्रभारी राहुल चौहान तथा जिला युवा अध्यक्ष सोलन अमित ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अर्की अध्यक्ष सतीश कश्यप ने की ।
हिमाचल युंका के उपाध्यक्ष राहुल चौहान ने अपने संबोधन में युवाओं को लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव को लेकर टिप्स दिए व युवाओं का आह्वान किया कि वह हर बुथ पर मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के समक्ष रखे एवम हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सुखु की अगुवाई में बनी कांग्रेस सरकार द्वारा एक वर्ष से भी कम समय में द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यों को हर बुथ तक इसका प्रचार प्रसार करें ।


इस दौरान जिला प्रभारी ने युवा साथियों को यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत with iyc app के माध्यम से युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने के लिए प्रेरित किया
इस कार्यक्रम में युंका अर्की के अध्यक्ष हेमंत वर्मा, हिमाचल युंका के महासचिव भीम सिंह ठाकुर ,हिमाचल युंका के स्टेट सोशल मीडिया संयोजक रोशन ठाकुर खेमचंद ,कर्मचंद, जयनेश सुरेंद्र पाठक प्रीतम,सतीश ,जीत ,तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन अर्की के अध्यक्ष सहित संगठन के सभी साथी मौजूद रहे ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page