ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत भूमती के डाडल गांव की कविता तनवर 19 वर्ष की आयु में एयर इंडिया एक्प्रेस में बतौर एयरहोस्टेस बनकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

कविता के पिता (धनीराम तनवर)जो कि भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है,ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी का बच्चपन से ही एयर होस्टेस(केबिन क्रू) बनने का शौक था और उसके लिए कड़ी मेहनत की।बेटी की उपलब्धि पर उन्होंने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि कविता ने इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा उतीर्ण की। बता दें कि कविता ने अपनी 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई संस्कार पब्लिक स्कूल भूमती से की व उसके बाद 12वीं कक्षा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती से उतीर्ण की। कविता ने एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट सेक्टर-34 चंडीगढ़ से की। कविता के पिता ने कहा कि 16 अक्टूबर को उनकी बेटी ने एयर इंडिया एक्सप्रेस में बतौर एयरहोस्टेस अपनी सेवाएं देनी शुरु कर दी है। कविता की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार व गांव में खुशी का माहौल है।कविता की इस उपलब्धि पर स्थानीय पंचायत प्रधान योगेश गौतम व उपप्रधान गोपाल वर्मा ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रदान की है।







Congratulations