ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश में इस बार की बरसात ने भारी तबाही मचाई। इस आपदा ने जहां प्रदेश को हजारों करोड़ रुपये के नुकसान के जख्म दिए हैं वन्ही सैंकडों लोगों ने आपदा की अलग अलग घटनाओं में अपनी जान भी गवाई है। दुःख की इस घड़ी में में राज्य की जनता भी सरकार के साथ खड़ी होकर सरकार के आपदा राहत कोष में बढ़चढ़ कर दान कर रही है। इसी कड़ी में अब हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित भूषण ज्वेलर्स सोलन की तीन बहुओं ने भी अपनी सैलरी के लाखों रुपये सीएम आपदा राहत कोष को दान किए है। कुलभूषण गुप्ता की अगुवाई में तीनों बहुएं मीना गुप्ता, रूचि गुप्ता और रीमा गुप्ता ने विनय गुप्ता की मौजदूगी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह
सुक्खू से मुलाकात कर आपदा राहत कोष में अपने दो महीने की सैलरी पांच लाख एक हजार रूपये का चैक सीएम को सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस नेक कार्य के लिए इन सभी का आभार प्रकटकरते हुए कहा कि यह राशि आपदा प्रभावितों के पुर्नउत्थान में सहयोग करेगी।

उल्लेखनीय है कि भूषण ज्वेलर्स अधिकतर सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर भाग ललेते है। मीना गुप्ता, रूचि गुप्ता और रीमा गुप्ता ने विनय गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर ने अपनी बचत से 51 लाख रूपये की राशि राहत कोष में दान की, जो बहुत बड़ी बात है। वह सीएम सुक्खू के इस कदम से बहुत प्रभावित हुई कि जब प्रदेश का मुखिया अपनी पूरी जमा पूंजी जनता के लिए दान दे सकते हैं तो हम आम जनता को भी इसमे जरूर सहयोग करना चाहिए। इसीलिए हमने अपनी दो माह की सैलरी आपदा राहत कोष में दान देने का फैसला लिया।





