ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की नगर पंचायत के चौगान मैदान में कलश स्थापना व पूर्णाहुति के साथ व भजन-कीर्तन के साथ रामलीला के मंचन का शुभारंभ हुआ। इस दौरान शलाहघाटी मन्दिर के महंत बाबा किशन पुरी जी महाराज मुख्यातिथि व आनन्दमठ के महंत बाबा महेंद्रगिरि जी महाराज बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे ।
रामलीला क्लब अर्की उन्हें सम्मानित किया गया । सभी कलाकारों द्वारा महात्माओं के आशीर्वाद के उपरांत रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना के साथ हुई तथा उसके पश्चात रामलीला का मंचन शुरू हुआ।
इस दौरान रामलीला के प्रथम दिन विष्णु दरबार, वेदमती रावण संवाद, दशरथ दरबार, राजा दशरथ का ॠषि श्रृंगी के पास जाना व ऋषि श्रृंगी द्वारा संतान प्राप्ति हेतु यज्ञ करवाना, विशिष्ट मुनि द्वारा तीनों रानियों के पुत्रों का नामकरण करना तक मंचित किये गये । जिन्हें आए दर्शकों ने खूब सराहा । रामलीला के दूसरे दिन राक्षसों द्वारा मुनि विश्वामित्र के आश्रम में जाकर बाधा डालना, मुनि विशवामित्र का राजा दशरथ से राम-लक्षमण को वन लेकर जाना, ताडका वध, मारीच का युद्ध से भाग जाना, अहिल्या उद्धार तथा जनकपुरी से विवाह का न्योता आना सहित अन्य दृश्य मंचित किये गए । इस अवसर पर रामलीला क्लब अर्की के सभी सदस्य मौजूद रहे ।