बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रत्नसिंह पाल व मंडलाध्यक्ष राकेश ठाकुर भी रहे विशेष रूप से उपस्थित
ब्यूरो भाजपा युवा मोर्चा:- भाजपा युवा मोर्चा अर्की मंडल की परिचय बैठक युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज ठाकूुर की अध्यक्षता में विश्राम गृह में हुई ।

बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष रत्न रत्नसिंह पाल व मंडल भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर विशेष तौर पर मौजूद रहे। बैठक में नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों व कार्य कारिणी के सदस्यों को जिला अध्यक्ष से परिचय करवाया गया। अपने सबोधन में जिला अध्यक्ष रत्न पाल ने जोश के साथ युवाओं को कदम से कदम मिलाने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि युवा समाज में अहम भूमिका निभाता है ।

उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता लोगों तक केन्द्र सरकार की योजनाओं को पहुंचाए तथा पात्र लोगों को इसके बारे में अवगत करवाए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे हर बुथ पर युवा मोर्चा को मजबूत करे तथा अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाए। बैठक में हरीश कुमार, राजेश पुरी, ललित, देवेन्द्र, रविकांत, मीनाक्षी, सुनील ठाकुर, दिनेश गौतम, कमलेश, हरीश चौहान, धर्मपाल शर्मा, चमन ठाकुर, मदन ठाकुर, हरीश व सागर , बृज लाल व जुगल आदि सहित अन्य युवाओं ने भी भाग लिया।






