ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-सोलन-सिरमौर जिला के प्रसिद्ध व्यापारी एवं वाइन कॉन्ट्रेक्टर व ठेकेदार लाइसेंसी एल वन राजेश ठाकुर का मंगलवार रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया।
राजेश ठाकुर का अंतिम संस्कार कल उनके पैतृक गांव घनाघुघाट होगा।अर्की तहसील के पंचायत घनागुघाट के अंदरोली निवासी 47 वर्षीय राजेश ठाकुर एक सेल्समैन के रुप में अपना शुरू करने वाले सोलन जिला में शराब का बड़ा कारोबार था,जिसके माध्यम से सैंकड़ों लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जुड़े थे। राजेश ठाकुर ने इस वर्ष सिरमौर और सोलन जिला में शराब के ठेके 25 से 30 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ खरीदे थे। जिला सोलन सहित अर्की,घनागुघाट एवं दाड़लाघाट क्षेत्र में शोक की लहर है।
उनके निधन पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल,प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी,पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा,जिला भाजपा अध्यक्ष रत्न सिंह पाल,व्यापार मंडल अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता,व्यापार मंडल दाड़लाघाट के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला,पूर्व उपप्रधान ग्राम पंचायत दाड़लाघाट राजेश गुप्ता,पंचायत समिति कुनिहार की अध्यक्षा सोमा कौंडल सहित अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।