ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भारतीय जनता पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार चौधरी ने जिला सोलन की कार्यकारीणी का गठन किया है !

उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि कसौली से रजनीश कुमार,नालागढ़ से अजमेर सिंह,दून से हरीश कुंडलस,सोलन से अनिल चंदेल तथा अर्की से दिला राम को उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है ! इसी प्रकार दून से गुरनाम सिंह सैनी तथा नालागढ़ से परमजीत सिंह सैनी को महामंत्री बनाया गया है ! नालागढ़ से जितेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष का पद दिया गया है ! नालागढ़ से शिव कुमार ,कसौली से जोगिंदर कुमार,दून से निर्मल सिंह ,अर्की सं राजेंद्र कुमार तथा नालागढ़ से जसपाल सिंह को सचिव का पदभार सौंपा गया है ! इसके अतिरिक्त अर्की से मनोहर लाल चौधरी को मीडिया प्रभारी,दून से बब्ब लबाना को मीडिया सह प्रभारी तथा नालागढ़ से राजीव सैनी को सोशल मीडिया प्रभारी की कमान सौंपी गई है ! चौधरी ने बताया कि इसके साथ ही मंडलाध्यक्षों की भी तुरंत प्रभाव से नियुक्तियां की गई हैं जिनमें सुखविंद्र सिंह को नालागढ़ कुुंतराम चौधरी को अर्की,राजेंद्र पटियाल को कसौली,मोहन भारद्धाज को सोलन तथा सुरजन सिंह को दून का मंडलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है !






