ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- मानव कल्याण समिति अर्की के प्रधान मनोहर लाल की अगुवाई में समिति के सदस्यों ने मटोग (जघून) गांव का दौरा किया तथा जिस महिला का मकान हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण गिर गया था उसे समिति की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की।
गौरतलब है कि समिति ने इसी माह बैठक करके अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने का निर्णय लिया था। समिति के संस्थापक डॉ संत लाल शर्मा ने बताया कि समिति इसी कड़ी में अन्य जरूरतमंद लोगों की मदद से भी गुरेज़ नहीं करेगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि समिति जल्द ही जघून में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित करेगी।
इस अवसर पर यशपाल शर्मा, रोशन लाल वर्मा,ओ०पी०शर्मा, देवेंद्र पाल व रोहित शर्मा आदि सदस्य भी उपस्थित रहे।