ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय सोलन के सरकारी वाहन (जिप्सी एवं बोलेरो) के 16 पुराने टायरों की नीलामी 22 जुलाई, 2023 को सांय 03.00 बजे कार्यालय के प्रागंण में की जाएगी। यह जानकारी ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी सोलन ने दी।

उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 22 जुलाई, 2023 तक नीलाम होने वाले टायरों को कार्यालय समयावधि में देख सकते है। उन्होंने कहा कि नीलामी की शर्ते उसी दिन उम्मीदवारों को बताई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-220089 पर सम्पर्क कर सकते हैं।




