ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल एकेडमिक स्कूल बाहवां में विश्व योग दिवस मनाया गया।इस अवसर पर महिला पतंजलि समिति ज़िला सोलन की तरफ से हेमलता शर्मा एवं समाजसेवी श्यामलाल गौतम ने योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने योगासन के विभिन्न आसन जैसे : ताड़ आसन , चक्र आसन, वृक्ष आसन आदि स्कूल के सभी बच्चों तथा अध्यापकों को करवाए। इसके अतिरिक्त श्यामलाल गौतम ने मन को स्थिर करने की विधियों का बच्चों से अभ्यास करवाया । हेमलता शर्मा ने आसन एवं प्राणायाम की विभिन्न विधियों को बच्चों से अभ्यास करवाया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता शर्मा ने श्यामलाल गौतम एवं हेमलता शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।