दो दिवसीय जिला स्तरीय माँ चंडी देवी मेले का विधिवत पूजा-अर्चना से हुआ शुभारंभ

हीरादत्त शर्मा///दैनिक हिमाचल न्यूज:- सोलन जिला की उप तहसील कृष्णगढ़ की ग्राम पंचायत चंडी में माँ चंडी देवी का दो दिवसीय मेले का विधिवत शुभारंभ सुबह 9,30 बजे चौधरी राम कुमार विधायक दून विधानसभा क्षेत्र व मुख्य संसदीय सचिव हिमाचल प्रदेश के द्वारा माँ चंडी देवी की पूजा अर्चना ,हवन एवं झंडा रस्म अदायगी के साथ इस मेले का शुभारंभ हुआ। इनके साथ ए0डी0सी0 (अतिरिक्त जिला उपायुक्त) सोलन अजय यादव, उप मंडल अधिकारी( इस 0डी 0एम 0) कसौली गौरव महाजन, नायब तहसीलदार अशोक शर्मा, वी 0डी 0ओ0 ( खंड विकास अधिकारी) धर्मपुर व सभी सरकारी विभागों के अधिकारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे l

मुख्य अतिथि द्वारा पूजा अर्चना के बाद मेला ग्राउंड में पधारकर सरकारी एवं गैर सरकारी विभागो द्वारा लगाई गई विभिन्न आकर्षक एवं उपयोगी प्रदर्शनियों को बड़ी उत्सुकता के साथ देखा और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की । लोगो ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं व डोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया। सबसे पहले मेला कमेटी के प्रधान रमेश पंडियार ने विधायक, अधिकारीगणो व लोगो का मेले में पधारने पर उनका आभार प्रकट किया l

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों शुभारंभ किया उसके उपरांत विभिन्न स्कूलों से आए हुए विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष राम पति थलयारी ने बताया कि बचो के सांस्कृतिक कार्यक्रम में 20 स्कूलों के 300 बच्चों ने भाग लिया । सभी भाग लेने वालों स्कूलों के बच्चों को आकर्षक इनाम देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया। सबसे पहले चंडी स्कूल के बचो ने सरस्वती बंदना प्रस्तुत की गई। उसके उपरांत विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूलों से आये हुए बच्चों बारी बारी से देशभक्ति पर आधारित लघु नाटिका एवं हिमाचली लोक नाटी को मनमोहक तरीके से प्रस्तुत किया और पंडाल में उपस्थित सभी जन समुदाय को अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया l

मेला कमेटी द्वारा मुख्य संसदीय सचिव, एडीसी सोलन एसडीएम कसौली व खंड विकास अधिकारी धर्मपुर एवं अन्य गणमान्य अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर स्मानित भी किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल के जूनियर और सीनियर वर्ग के खेलों का भी शुभारंभ हुआ l जिसमें स्थानीय एवं प्रदेश के जाने-माने खिलाड़ी भाग ले रहे हैं l इसके साथ शाम को 7:30 बजे महामाई के गुणगान के लिए जागरण (चौकी) का आयोजन किया जाएगा जिसमें सुप्रसिद्ध कलाकार अर्जुन गोपाल अपनी मनमोहक भजनों के द्वारा प्रस्तुतियां देंगे lकल दिनांक 30 मई मंगलवार को प्रातः भाषा इन संस्कृत विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी lउसके बाद विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश प्रदेश के प्रदेश के जाने-माने पहलवान कुश्ती में अपने दमखम का परिचय देंगे l शाम को सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत स्थानीय एवं देश 1प्रदेश के जाने-माने कलाकार हिंदी फिल्मी गीत, भांगड़ा, गिद्दा एवं हिमाचली लोक नाटी प्रस्तुत करेंगे l मेले के अंतर्गत सभी की सुविधा के लिए दोनों दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है l

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page