ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- एनपीएस ईए कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमण्डल अर्की ब्लॉक के प्रधान राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सीपीएस संजय अवस्थी से अर्की स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में मिला।

इस प्रतिनिधिमंडल में दाड़लाघाट ब्लॉक के प्रधान अनमोल शर्मा, रामशहर ब्लॉक के प्रधान सुनील कौशल, अर्की ब्लॉक से महिला विंग की प्रधान वन्दना शर्मा व रामशहर ब्लॉक से महिला विंग की प्रधान नीलम उपस्थित रही।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने संजय अवस्थी को 28 मई को धर्मशाला में होने वाले अभिनन्दन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा।
इस प्रतिनिधि मण्डल में राज्य संविधान पर्यवेक्षक श्याम लाल गौतम, राज्य सचिव निर्मल राज गौड़, जिला के मुख्य प्रवक्ता देश राज, जिला कोषाध्यक्ष संतराम व ब्लॉक अर्की के वरिष्ठ उप प्रधान लालचन्द व जिला प्रधान (पी०ई०टी०) भास्करानन्द ठाकुर भी उपस्थित रहे ।



