ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज(दाड़लाघाट) :- ,दी माइनिंग एरियाज लैंड लूजर एवं प्रभावित परिवहन सभा समिति ग्याना ने पुलिस थाना दाड़लाघाट के थाना प्रभारी को दी शिकायत में कहा है कि 04 मई 2023 को कृष्ण चंद पुत्र लेखराम निवासी ग्याना (मांगू) ने सभा का जाली परमिशन पत्र बनाकर और सभा की मोहर जाली बनाकर मल्टी एक्सल ट्रक खरीदने के लिए चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी में फाइल कर चुके थे,शिकायत में कहा कि गनीमत यह रही की जब चोला मंडलम की तरफ से उस परमिशन लेटर को व्हाट्सएप के माध्यम से सभा कर्मचारी को भेजा गया तो उस समय यह घटना सामने आई।

उसी समय सभा कार्यालय से दो कर्मचारी जब चौला मंडलम फाइनेंस कार्यालय पहुंचे तो वहां पर सेल कर्मचारी राजेश के पास फाइल माजूद पाई गई,जिसमे यह प्रमिशन लेटर पाया गया उसके तुरंत बाद पत्र के माध्यम से पुलिस दाड़लाघाट को सूचित किया गया। दी माइनिंग एरियाज लैंड लूजर एवं प्रभावित परिवहन सभा समिति ग्याना ने कहा उपरोक्त व्यक्ति की उपमंडलाधिकारी अर्की द्वारा 27 फरवरी को सदस्यता निलंबित कर दी गई है। सभा ने थाना प्रभारी दाड़लाघाट को दिए शिकायत पत्र में मांग की है कि उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही अम्ल में लाई जाए।



