ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खण्ड़ अर्की की मासिक बैठक 08मई 2023 को अर्की मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित की जाएगी।
बैठक की सूचना देते हुए प्रेस सचिव रोशनलाल वर्मा ने बताया कि यह बैठक सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी और इसकी अध्यक्षता खण्ड़ प्रधान मदनलाल गर्ग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बैठक में फेडरेशन के जिला प्रधान जयनन्द शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी पेंशनर्स से अपील करते हुए कहा कि सभी इस बैठक में भाग लें और इस दौरान इस बैठक में पेंशनरों को नई जानकारी भी साझा की जाएगी।