सीएम की मां से गलत व्यवहार, नादौन अस्पताल में पेश आया वाकया, विभाग ने बिठाई जांच
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की वृद्ध माता के साथ नादौन अस्पताल में ठीक बर्ताव न करने का मामला सामने आया है। मामला जिला स्वास्थ्य विभाग के ध्यान में आने के बाद अब इसमें जांच बैठा दी गई है। मामले की जांच के लिए विभाग के जिला प्रशासन द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है, जो कि जांच के बाद अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देगी। तीन सदस्यीय कमेटी को सात दिन के अंदर रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही संबंधित डाक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग अब सीएम की माता तथा परिजनों से भी बातचीत करेगा। इसके अलावा अस्पताल में स्टाफ से भी बातचीत की जाएगी। जानकारी के अनुसार मामला कुछ दिनों पहले का है।
मुख्यमंत्री की माता संसारो देवी स्वास्थ्य जांच के लिए नादौन अस्पताल आई थी, जहां एक डाक्टर का रवैया ठीक न होने के कारण संसार देवी को यह उचित नहीं लगा। जब विभाग को इस बात का पता चला तो तुरंत इस मामले पर जांच बिठा दी गई। गौर हो कि पिछले दिनों भी अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर द्वारा समय पर जांच न करने का आरोप लगाया था। पिछले दिनों नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्षा रीना देवी द्वारा मुख्यमंत्री से बात करने के बाद एक जरूरी दवाई उपलब्ध करवाने का मामला भी सामने आया था। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके अग्निहोत्री ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है।