ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पुलिस थाना अर्की में गत रात्रि शालाघाट में एक रेहड़ी से चोरी का मामला दर्ज किया गया था,जिसमे अर्की पुलिस से तुरंत कार्यवाही करते हुए एक ही दिन में चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामलाल पुत्र सीताराम गांव बथालंग(बाड़ा),तहसील अर्की ने अर्की थाना में बीते कल शिकायत दर्ज करवाई कि वह शालाघाट में डेली नीडज की दुकान/रेहड़ी करता है। वह प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। बीते कल जब वह अपनी दुकान में पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी दुकान की साइड की चद्दर/टीन के नट खोलकर कोई अनजान व्यक्ति इसकी दुकान का सामान चुराकर ले गया है।
जब उसने चैक किया तो पाया कि उसके गल्ले से ₹20000 नकदी, बीड़ी व सिगरेट के डिब्बे और लाइटर कोई अनजान व्यक्ति चुराकर ले गया है। उसने इसकी सूचना तुरंत अर्की पुलिस को दी। थाना प्रभारी अर्की गोपाल सिंह ने चोरी की शिकायत मिलने पर तुरंत हवलदार हीरासिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की जिसमे हवलदार विजेंद्र, एचएएसआई रमेश कुमार और गृहरक्षक रविन्द्र कंवर को शामिल किया। इस टीम ने तुरंत ही शालाघाट पहुंचकर मुआयना किया। पुलिस की टीम ने सबसे पहले सीसीटीवी की फुटेज की ली,जिसमे पाया गया कि एक व्यक्ति जेसीबी में बैठकर शालाघाट उतरा और इस रेहड़ी में घटना को अंजाम दे रहा था।
पुलिस ने स्थानीय जेसीबी मालिकों से इस विषय मे गहन पूछताछ की। पुलिस को गहन पूछताछ में जानकारी मिली कि एक व्यक्ति जिला बिलासपुर के ब्रह्मपुखर से किसी जेसीबी में लिफ्ट लेकर शालाघाट उतरा और उसने ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस जेसीबी के चालक से जब सम्पर्क साधा तो उससे उक्त व्यक्ति का दूरभाष नम्बर हासिल किया। उसके बाद पुलिस ने उसके नम्बर को ट्रैकिंग पर लगाकर शिमला के एक निजी होटल से धर दबोचा। आज उसे अर्की न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा इसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि अभियुक्त रामसरन,पुत्र पुनीत गौड़,गांव चौकी-डोबी, डाकघर पुइड,तहसील एवं जिला कुल्लू का रहने वाला है और इसकी आयु 23 वर्ष है। जिसे अर्की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।