ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पुलिस थाना अर्की में ऑनलाइन ठगी को लेकर एक व्यक्ति ने शिकायत पत्र दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
मिली जानकारी के अनुसार अर्की के एक सरकारी विभाग में कार्यरत मल्टीटास्क वर्कर रविन्द्र पुत्र गोपाल,गांव तमरेड,पंचायत रोहांज- जलाणा,तहसील अर्की ने अपनी शिकायत पत्र में कहा है कि उसने कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन शॉपिंग की थी। लेकिन सामान पसंद न आने पर उसने उसे वापिस करने तथा पैसे रिफंड करने की रिक्वेस्ट डाली।
इसके उपरांत इसे किसी अंजान नम्बर से फोन आया और कहा कि आपके पैसे रिफंड हो जायेंगे आपको एक ओटीपी नंबर आएगा ।जैसे ही शिकायतकर्ता ने ओटीपी डाला शातिरों ने उसके बैंक खाते से पहले 50 हजार, फिर 50 हजार उसके बाद 23 तथा 20 हजार रुपये के साथ कुल 1 लाख 43 हजार रुपये उड़ा लिए ।
इस बारे में डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अर्की थाने में साइबर ठगी को लेकर उक्त व्यक्ति द्वारा शिकायत पत्र दिया गया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।