ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पेंशनर कल्याण संगठन अर्की इकाई की बैठक संगठन के प्रधान कृष्ण सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक की जानकारी देते हुए संगठन के महासचिव राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि बैठक में सर्व प्रथम लाएज इंडयिा एन.जी.ओ.से आए प्रतिनिधी ने पेंशनरों को डिजटिल सेफटी पर जानकारी दी। बैठक में पेंशनरों की अनेक मांगों पर चर्चा की गई । सरकार से मांग की गई कि 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर पेंशनरों को क्रमश:5,10 व 15 प्रतिशत की बढ़ेतरी को मूल पेंशन में शामिल किया जाए जो पेशनरों कर वर्षो पुरानी मांग है ।
सरकार से मांग की गई कि पेंशनरों के विभिन्न विभागों में लबित पड़े मैडिकल बिलों का जलद भुगतान किया जाए तथा इसके लिए बजट का प्रावधान किया जाए। डी.ए. की दो किश्ते जारी करने की भी सरकार से मांग की गई। बैठक में वरिष्ठ उप प्रधान गोविन्द राम वर्मा, उप प्रधान विमला ठाकुर, अन्नतराम वर्मा, लेाराम शर्मा, गोपाल सुमन, भगतराम, धनीराम, मोहन लाल शर्मा, प्रेमराज शर्मा व पुरूषोतम शर्मा आदि सहित अन्य पेंशनर भी मौजूद रहे।