आरबीआई शिमला में शीघ्र ही खोलेगा अम्बड्समैन कार्यालय

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक आर. एस. अमर और उप-महाप्रबंधक पीताम्बर अग्रवाल ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की। क्षेत्रीय निदेशक ने राज्यपाल को भारतीय रिजर्व बैंक और इसके विभिन्न कार्यों की जानकारी दी।


उन्होंने वर्तमान में शिमला क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत विभिन्न प्रकोष्ठों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अवगत करवाया कि शिमला क्षेत्रीय कार्यालय में शीघ्र ही भारतीय रिजर्व बैंक अम्बड्समैन (ओआरबीआईओ) कार्य करना आरंभ कर देगा।


वर्तमान में, हिमाचल प्रदेश की सभी शिकायतों का निपटारा ओ.आर.बी.आई.ओ., चंडीगढ़ द्वारा किया जा रहा है और शिमला में ओ.आर.बी.आई.ओ. के शुरू होने के बाद अब प्रदेश में संचालित अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, अनुसूचित सहकारी बैंकों, एनबीएफसी इत्यादि आरबीआई विनियमित संस्थाओं से संबंधित सभी शिकायतें का समाधान शिमला क्षेत्रीय कार्यालय में किया जाएगा।
राज्यपाल ने प्रदेश में वित्तीय साक्षरता की दिशा में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रयासों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं से राज्य के लोग लाभान्वित होंगे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page