ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के विद्यार्थियों ने भूंकप,आगजनी व अन्य आपदा की स्थिति में किस तरह बचाव करे के बारे में सीखा व जाना।
विद्यालय में फायर बिग्रेड विभाग अर्की की ओर से धनी राम व सहयोगी कर्मचारियों द्वारा आगजनी,भूंकप,बाढ़, चक्रवाती तूफान व अन्य किसी भी आपदा से किस तरह निपटा जाए के बारे बच्चो को प्रेक्टीकली समझाया।
फायर बिग्रेड इंचार्ज धनी राम ने भूंकप की स्थिति में सयंम बना के रखते हुए आपात स्थिति में किस तरह रेस्क्यू किया जाए के बारे में विस्तृत जानकारी दी।वन्ही उन्होंने अग्निशमन यंत्र के प्रयोग सहित सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में उस पर कैसे काबू कर आग को बुझाना है बारे प्रेक्टीकली तौर पर दिखाया। स्कूली बच्चों ने बड़े उत्साह से आपदा से निपटने के तरीकों को जाना व समझा।