ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय (छात्रा) वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार रविवार 19 फरवरी को विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाने जा रहा है।
समारोह की जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्या दीपिका शर्मा ने बताया कि समारोह में सीपीएस व विधायक अर्की संजय अवस्थी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर विद्यालय के मेधावी बच्चों को सम्मानित करेंगे व पुष्पा देवी सेवा निवृत्त अध्यापिका एवं समाज सेविका एवं स्कूल से निकले मोती(पूर्व छात्राएं) समारोह के विशेष अतिथि होंगे।उन्होंने बताया कि समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। विद्यालय प्रसासन व स्कूल प्रबंधन समिति ने बच्चों के अभिभावकों व क्षेत्र वासियों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में पहुंचकर समारोह की शोभा बढ़ाएं।