ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज//कुनिहार:- प्राप्त जानकारी अनुसार कुनिहार पुलिस आज सुबह जब 12 बजे के करीब जाडली- गम्बरपुल की तरफ गस्त पर थी तो गस्त के दौरान पुलिस को मुखबीर खास से सूचना प्राप्त हुई कि धनीराम पुत्र बाला राम गांव जाडली जो ढाबा हॉट एंड कूल, ड्रिंक्स, टी,कॉफ़ी,मैगी गरौंण घाटी को चलाता है ,चरस को बेच रहा है और यदि ढाबा में चैक किया जाए तो ढाबे के अंदर चरस अवश्य मिलेगी।
जब पुलिस ने ढाबे की तलाशी ली तो काउंटर के पास रखी गत्ते की पेटी गिन्नी रिफाइंड के अंदर रिफाइंड के पाउच के साथ पारदर्शी पॉलिथीन के अंदर 42 ग्राम चरस पाई गई। मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी सोलन भीष्म ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही की जा रही है।